पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) 'इन्द्र' का पर्यायवाची है?
(A) पुरन्दर
(B) महेश
(C) महीसुर
(D) देवासुर
उत्तर- (A)

(42) 'जीभ' का पर्याय हैं?
(A) वचन
(B) रसना
(C) ध्वनि
(D) जीव
उत्तर- (B)

(43) 'तरंग' किसका पर्यायवाची है?
(A) क्षीण
(B) काया
(C) ऊर्मि
(D) प्रतिकृति
उत्तर- (C)

(44) 'दास' किसका पर्यायवाची है?
(A) किन्नर
(B) सेवक
(C) नायक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(45) 'माहवार' किसका पर्यायवाची हैं?
(A) महावर
(B) मंगलवार
(C) प्रतिमाह
(D) महावत
उत्तर- (c)

(46) 'शिव' का पर्यायवाची है?
(A) शिवालय
(B) रुद्र
(C) रुद्राक्ष
(D) हरि
उत्तर- (B)

(47) 'सिवा' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) शंकर
(B) अतिरेक
(C) रिश्तेदार
(D) अलावा
उत्तर- (D)

(48) 'सूरज' किसका पर्यायवाची हैं?
(A) अंशुमाली
(B) आदित्य
(C) भास्कर
(D) ये सभी
उत्तर- (D)

(49) 'हिरण्य' पर्यायवाची है?
(A) कुरंग
(B) सारंग
(C) कंचन
(D) केशरी
उत्तर- (C)

(50) 'मीनाक्षी' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) सुन्दरी
(B) दुर्गा
(C) मछली
(D) लक्ष्मी
उत्तर- (B)

(51) कौन-सा शब्द 'नाग' का पर्यायवाची नहीं है?
(A) सर्प
(B) अहि
(C) विषधर
(D) तुरंग
उत्तर- (D)

(52) कौन-सा शब्द 'दैत्य' का पर्यायवाची नहीं है?
(A) राक्षस
(B) दानव
(C) भूसुर
(D) निशाचर
उत्तर- (C)

(53) 'रुख' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) विटप
(B) प्रसून
(C) तड़का
(D) हेरम्ब
उत्तर- (A)

(54) कौन-सा शब्द 'ब्रह्मा' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) कमलासन
(B) चतुरानन
(C) चतुर्मुख
(D) चतुर्भुज
उत्तर- (D)

(55) कौन-सा शब्द 'भ्रमर' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) शलभ
(B) चंचरीक
(C) शिलीमुख
(D) मिलिन्द
उत्तर- (A)

(56) कौन-सा शब्द 'इन्द्र' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) पुरंदर
(B) शक्र
(C) मघवा
(D) गणाधिप
उत्तर- (D)

(57) 'हिरण्यगर्भ' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) विष्णु
(B) ब्रह्मा
(C) महेश
(D) गणेश
उत्तर- (B)

(58) कौन-सा शब्द 'दास' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) अनुचर
(B) परिकर
(C) भृत्य
(D) सेवक
उत्तर- (B)

(59) 'पर्यायवाची' शब्द का अर्थ हैं?
(A) विलोमवाची
(B) प्रतिविलोमवाची
(C) समानाभास
(D) समानार्थी
उत्तर- (D)

(60) 'यमुना' का पर्यायवाची हैं?
(A) कालिन्दिनी
(B) भागीरथी
(C) यामिनी
(D) कालिन्दी
उत्तर- (D)